सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया रोड शो, भाजपा के पक्ष में जनसैलाब* भाजपा को दिया गया हर एक वोट, रायपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की नींव रखेगा: बृजमोहन
रायपुर लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर नगर निगम चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो किया। हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और आम जनता के उत्साह ने यह स्पष्ट कर दिया कि रायपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास, सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध है। रायपुर की जनता ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के बाद अब नगर निगम में भी भाजपा को भारी समर्थन देने का मन बना लिया है। हर मतदाता का एक-एक वोट रायपुर के सुनहरे भविष्य की नींव रखेगा।"
*रोड शो का भव्य आयोजन और जनसंपर्क अभियान*
इस रोड शो की शुरुवात मदर टेरेसा वार्ड से हुई जहां पार्षद प्रत्याशी संतोष साहू मैदान में हैं, रोड शो तेलीबांधा चौक, गुरुद्वारा रोड, इंदिरा चौक, कपूर होटल, केनाल रोड पहुंचा उसके बाद
भगवती चरण शुक्ल वार्ड में कक्कड़ चौक, श्री कचरू साहू निवास, रावणपुतला पहुंचा यहां श्री अग्रवाल ने पार्षद प्रत्याशी अमर गिदवानी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
इसके बाद पंकज विक्रम वार्ड: में गोवर्धन चौक, डॉ. गजवानी के सामने, त्रिलोकी माता मंदिर, रिंग रोड में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती स्वपनिल मिश्रा को जिताने की अपील की।
इसके बाद अरविंद दीक्षित वार्ड में राजेंद्र नगर अंडर ब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, विजेता कॉम्प्लेक्स, आदर्श नगर शासकीय स्कूल, दुर्गा नगर में पार्टी पार्षद उम्मीदवार सचिन मेघानी के लिए जनता से समर्थन मांगा।
इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल का काफिला राजीव पांडेय वार्ड पहुंचा यहां पचपेड़ी नाका अंडरब्रिज, हरिभूमि कार्यालय, भगत सिंह चौक, संजय नगर, गौरा गौरा चौक, मिलन चौक पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी बद्री गुप्ता के लिए वोट मांगे।
इसके बाद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में प्रत्याशी प्रमोद साहू के लिए संजय नगर चौक, हरदेव लाला मंदिर, नंदी चौक, अमृत चौक, जलगृह मार्ग में रोड शो किया
इसके बाद विपिन बिहारी सूर वार्ड में प्रत्याशी - श्री मनोज वर्मा के लिए जलगृह मार्ग, वीरभद्र नगर, बूढ़ातालाब, महामाया मंदिर वार्ड में प्रत्याशी श्रीमती मंज राजेन्द्र यादव के लिए बूढ़ेश्वर मंदिर चौक, शीतला मंदिर चौक, महामाया मंदिर और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में गांधी घर, सिंधी स्कूल चौक, कायस्थपारा, लाखेनगर चौक में श्री अम्बर अग्रवाल के पक्ष में रोड शो कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस रोड शो का समापन
ब्राह्मणपारा वार्ड में अवधियापारा चौक, पंचपथ पारा चौक, आमापारा चौक, कंकाली अस्पताल चौक पर हुआ जहां से
अजय साहू मैदान में हैं।
*रायपुर की जनता का भाजपा को पूर्ण समर्थन:बृजमोहन*
रोड शो के दौरान पूरा शहर "फिर एक बार, भाजपा सरकार" के नारों से गूंज उठा। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "रायपुर की जनता भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन को समर्थन दे रही है। जनता का यह अपार स्नेह और समर्थन यह दर्शाता है कि रायपुर में भाजपा की प्रचंड जीत तय है।"
उन्होंने अपील की कि आगामी नगर निगम चुनाव में कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं और रायपुर को देश का सर्वश्रेष्ठ नगर बनाने में सहयोग करें।