तीन राज्यों को जोड़ेगी की बस्तर की नई रेललाइन, मिनरल एक्सप्रेस वे कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

मिनरल एक्सप्रेसवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र से मंजूरी

तीन राज्यों को जोड़ेगी की बस्तर की नई रेललाइन, मिनरल एक्सप्रेस वे कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

रायपुर/बस्तर, 27 अक्टूबर 2025।
विकास की राह पर अब बस्तर सचमुच “पटरी” पर आने जा रहा है। केंद्र सरकार ने 490 किलोमीटर लंबी मिनरल एक्सप्रेसवे रेल कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दे दी है, जो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बीजापुर होते हुए बचेली (दंतेवाड़ा) तक जाएगी। यह परियोजना तीन राज्यों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण औद्योगिक रेल लाइन मानी जा रही है।

रेल मंत्रालय ने इस परियोजना के सर्वेक्षण कार्य के लिए 12.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस रेललाइन के निर्माण से बस्तर अंचल के खनिज संसाधनों को देशभर में पहुँचाने का नया मार्ग खुलेगा, साथ ही स्थानीय उद्योगों, व्यापार और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

विशेषज्ञों ने इसे बस्तर की “लौह धमनी” (Iron Artery) करार दिया है, जो अब कागजों से निकलकर जमीन पर उतरने जा रही है। यह रेल कॉरिडोर क्षेत्र में तेज आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और खनिज आधारित उद्योगों के विस्तार का मार्ग प्रशस्त करेगा।

बस्तर के लिए यह परियोजना न केवल नई रेल सुविधा का द्वार खोलेगी, बल्कि तीन राज्यों — छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना — के बीच कनेक्टिविटी को भी नई दिशा देगी।