सूर्य कुमार यादव के तेज से जला जिम्बाब्वे साथ ही इनके प्वाइंट पर लगा सूर्यग्रहण
आज विश्वकप में भारत के लीग का आखिरी मैच था जिम्बाब्वे के खिलाफ ।इसके बाद टर्मिनेटर मैच खेलना है सीधे फाइनल के टिकट के लिए। आज का मैच शुरू हुआ 1:30 pm बजे भारतीय मानक समय के अनुसार। सबसे पहले बल्लेबाज़ी करने भारत मैदान पर आई लेकिन भारत ने शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे ब्लेसिंग मुजरबानी ने उनको बड़ी चालाकी से फंसा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद विराट और राहुल के बीच साझेदारी विकसित होने लगी ही थी की इस साझेदारी को सीन विलियमसन ने विराट को बाहर कर तोड़ दिया। विराट ने लगभग 20 से ज्यादा रन का योगदान दिया। इसके बाद राहुल का साथ देने दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार क्रिज पर आए। राहुल और स्काई के बीच थोड़ी सी ही साझेदारी विकसित हुई ही थी की राहुल भी आउट हो गए लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण 50 से ज्यादा रन का योगदान दिया।
ये सब होने के बावजूद भारत की स्थिति रनो के मामले में ठीक नहीं थी विकेट भी सिल सिले वार खोता जा रहा था। फिर सूर्य कुमार यादव ने कमाल की पारी खेल कर भारत की स्थिति को मजबूत किया इससे पहले ऐसा लग रहा था मानो कन्ही भारत की स्थिति पाकिस्तान के जैसे न हो जाए लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ ।
जिम्बाब्वे के बोलर्स पर सूर्यकुमार यादव का ऐसा ग्रहण लगा की सभी बोलर्स के लाइन लेंथ बिगड़ गए। सूर्य कुमार यादव यानी स्काई ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया और जिम्बाब्वे के लिए एक विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया जिम्बाब्वे को लगभग 186 रन का लक्ष्य मिला। इस विशाल लक्ष्य को चेस करने उतरे जिम्बाब्वे की टीम लगभग 110 रन बनाकर सिमट गई इसकी वजह रही भारतीय खेमे की बॉलिंग यूनिट का जबरदस्त प्रदशन ,लगभग सभी बॉलर्स ने विकेट प्राप्त किए और विरोधी टीम को धराशाई कर दिया।
जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर राजा और रयान बर्ल ने 30 से ज्यादा रन का व्यक्तिगत रूप से योगदान दिया अंत में भारत ने 50 से ज्यादा की बड़ी मार्जिन से यह जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुंच गई । सूर्य कुमार यादव को उनकी जबरदस्त अविश्वनीय प्रदर्शन के लिए मन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया।