हांगकांग में भीषण आग, सात इमारतों तक फैली लपटें, 55 की मौत और 279 लापता
हांगकांग से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रिहायशी ब्लॉकों में लगी भीषण आग में मौत का आंकड़ा बढ़कर 55 पहुंच गया है और 279 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. यह घटना हांगकांग की सबसे भयावह आग त्रासदियों में गिनी जा रही है. हादसे में 68 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 16 की हालत गंभीर है और 25 अन्य गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.यह आग हांगकांग के उपनगरीय इलाके ताई पो में लगी. शुरुआती आग एक इमारत तक सीमित थी, लेकिन देखते ही देखते लपटें सात ब्लॉकों में फैल गईं. जांच में सामने आया है कि इमारतों पर लगे सुरक्षा नेट्स, वाटरप्रूफ कैनवास, प्लास्टिक की शीट्स और खिड़कियों की सीलिंग में इस्तेमाल पॉलीयूरेथेन फोम ने आग को और विकराल बना दिया. ये सामग्री तेजी से सुलगती है और आग फैलने के लिए ईंधन का काम करती है.अधिकारियों के अनुसार, अब तक 900 से ज्यादा निवासियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है. कई लोगों को अस्थायी कैंपों में रहने की व्यवस्था दी गई है. राहत और बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट मांगी है और जांच को तेज करने के निर्देश दिए हैं. ताई पो की यह आग हांगकांग के लिए दर्द और चिंता दोनों की वजह बन गई है



