नगर सैनिक की शादियों का विवाद, पहले तीन विवाह, अब चौथी की तैयारी, तीसरी पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार

नगर सैनिक की शादियों का विवाद, पहले तीन विवाह, अब चौथी की तैयारी, तीसरी पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार

राजिम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गरियाबंद जिला कार्यालय में पदस्थ नगर सैनिक गोपीराम मिरी पर पहली तीन शादियों के बाद चौथी शादी की तैयारी का आरोप लगा है. तीसरी पत्नी सुशीला रात्रे ने पुलिस और जिला अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि गोपीराम ने अपनी वैवाहिक स्थिति छुपाकर उससे शादी की और अब उसे प्रताड़ित कर चौथी शादी रचाने की कोशिश में है.शिकायत में बताया गया कि गोपीराम ने खुद को अविवाहित बताकर 13 अप्रैल 2023 को सुशीला से सामाजिक रीति से विवाह किया. लगभग ढाई साल दोनों गरियाबंद में किराए के मकान में रहे. सुशीला का आरोप है कि 22 सितंबर 2025 को ग्राम बकली में ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसे बांधकर जमीन पर पटक दिया गया. कपड़ा मुंह पर डालकर दबाने से वह बेहोश हो गई. होश आने पर उसने थाना राजिम में FIR दर्ज कराई, लेकिन अभी तक उसे कार्रवाई का इंतजार है.इसी बीच खबर है कि गोपीराम चौथी शादी की तैयारी में है और अभनपुर में आयोजित सम्मेलन में बायोडाटा भी लेकर गया था. शिकायतकर्ताओं के अनुसार, यह उसकी चौथी शादी होगी. पहली शादी उसने पटेवा निवासी पायल सोनवानी से की थी, जिससे एक 8 वर्षीय बेटी है. तलाक के बाद वह हर महीने 5000 रुपए भरण-पोषण दे रहा है. दूसरी शादी 2021 में पचेरा निवासी बिना बाई धृतलहरे से की, जो एक महीने बाद मारपीट के आरोपों के साथ टूट गई. तीसरी शादी रायपुर की सुशीला रात्रे से हुई थी, जो अब पुलिस की दहलीज तक पहुंच चुकी है. सुशीला ने पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, नगर सेना मुख्यालय और वरिष्ठ अधिकारियों से चौथी शादी रोकने और न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की है. मामला अब विभागीय और पुलिस जांच के दायरे में है, जिस पर आगे की कार्रवाई पर नजर टिकी है.