पटवारियों ने सजाई थी जुए की महफ़िल, पुलिस के छापे में प्रदेश अध्यक्ष समेत 8 गिरफ्तार
शनिवार देर रात जांजगीर पुलिस ने पटवारियों के जुए के फड़ पर छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित सात पटवारी और एक निजी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रमन नगर का है, जहां बंद कमरे में जुए की महफिल चल रही थी।
पुलिस को सूचना मिली कि रमन नगर निवासी रवि राठौर के घर में जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। बताया गया कि यहां कई पटवारी नियमित रूप से जुआ खेलने जुटते हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देश पर पुलिस टीम ने देर रात रमन नगर में घेरेबंदी कर छापा मारा। मौके पर पटवारी ताश के 52 पत्तों पर दांव लगाते मिले।
प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल
छापे में पकड़े गए जुआरियों में राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे का नाम सबसे ऊपर है। उनके साथ रवि राठौर, गोविंद कंवर, हेमचंद तिवारी, देवेश अंबष्ट (सभी पटवारी) और एक निजी ऑपरेटर हरीश सिंह भी पकड़ा गया है।
40 हजार नगद, गाड़ियां और मोबाइल जब्त
पुलिस ने मौके से ₹40,000 नगद, 52 ताश पत्तों की गड्डी, 6 मोबाइल फोन, 2 कारें और 2 स्कूटी बरामद की हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रमन नगर स्थित यह अड्डा पिछले कई दिनों से संचालित था और देर रात यहां लगातार संदिग्ध आवाजाही होती थी।
सभी आरोपी हिरासत में
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या इस जुआ फड़ में और सरकारी कर्मचारी भी शामिल थे।