"पुरंदर मिश्रा के मार्गदर्शन में धर्मांतरण रोकने की दिशा में ऐतिहासिक पहल" "विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल – सनातन जागरण की ओर दृढ़ कदम"

"शहर में गूंजा जय जगन्नाथ – विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में एकता का संदेश" श्री जगन्नाथ सेना का शहर भ्रमण एवं धर्म जागरण अभियान सनातन समाज में आस्था, एकता और जागरूकता का संदेश

"पुरंदर मिश्रा के मार्गदर्शन में धर्मांतरण रोकने की दिशा में ऐतिहासिक पहल"  "विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल – सनातन जागरण की ओर दृढ़ कदम"

रायपुर। आज दिनांक 10 अगस्त 2025, रविवार को श्री जगन्नाथ सेना के तत्वावधान में भव्य शहर भ्रमण एवं धर्म जागरण अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन समाज में धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री जगन्नाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात रैली तेलीबांधा मरीन ड्राइव होते हुए शहर की विभिन्न उत्कल बस्तियों में पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें अपने धर्म और परंपराओं के प्रति जागरूक किया गया। रैली में बुजुर्गों और युवाओं की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और ऊर्जा से भर गया।

श्री जगन्नाथ सेना ने स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य किसी भी अन्य धर्म का विरोध करना नहीं है। बल्कि, वर्तमान समय में कुछ संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर सनातनियों को धर्मांतरण के लिए बहकाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो निंदनीय है। इन परिस्थितियों पर रोक लगाने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए ही यह अभियान प्रारंभ किया गया है।

सेना के संस्थापक एवं उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री पुरंदर मिश्रा जी के मार्गदर्शन में, यह अभियान प्रत्येक रविवार प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। इस दौरान सेना के सदस्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सनातनियों को अपने धर्म की महत्ता, परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर श्री पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि—
"हमारा धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक श्रेष्ठ पद्धति है। इसे सुरक्षित रखना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है।"

श्री जगन्नाथ सेना का यह अभियान न केवल धार्मिक जागरूकता का माध्यम बनेगा, बल्कि समाज को संगठित कर धर्मांतरण जैसी प्रवृत्तियों को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

रैली में विशेष रूप से शामिल रहे – पार्षद कैलाश बेहरा, पार्षद महेश ध्रुव, महेश बघेल, नितेश महानंदा, विशाल बघेल, विजय छुरा, जितेन्द्र साहू, प्रदीप बैरागी, मेहुल बेहरा, सावन पात्रे, त्रिनाथ सोनी, दुर्गेश राव, भरत सिंह, अमन बेहरा, तिलक बेहरा आदि उपस्थित रहे।