*सांसद खेल महोत्सव : 29 नवम्बर को रायपुर में होगा भव्य शुभारंभ, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में खेलों का नया स्वर्ण अध्याय

*सांसद खेल महोत्सव : 29 नवम्बर को रायपुर में होगा भव्य शुभारंभ, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में खेलों का नया स्वर्ण अध्याय

रायपुर, 28 नवम्बर—
रायपुर में खेल संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाले सांसद खेल महोत्सव के ब्लॉक स्तरीय चरण का भव्य आयोजन 29 नवम्बर को नेताजी सुभाष स्टेडियम, रायपुर में होगा। 
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में रायपुर में खेलों का अभूतपूर्व विस्तार देखने को मिल रहा है।
आयोजन में विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू तथा रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाएगी।
इस आयोजन में रायपुर नगर निगम, बिरगांव नगर निगम, नगर पंचायत माना में हुए पहले चरण की प्रतियोगिताओं के विजेता आमने सामने भिड़ेंगे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अपील की है कि, “मैं रायपुर के सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों और नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि 29 नवम्बर को होने वाले सांसद खेल महोत्सव के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में अधिकतम संख्या में उपस्थित होकर युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें।
यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि रायपुर के खेल भविष्य का महापर्व है।

युवा शक्ति हमारे देश की असली ताकत है। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना देता है।
मैं सभी युवाओं से अपील करता हूँ कि वे खेलों में सक्रिय भागीदारी लेकर अपने कौशल को निखारें और रायपुर का नाम प्रदेश व देश में रोशन करें।

सभी प्रतिभागी समय का पालन करें, पूरे जोश और अनुशासन के साथ मैदान में उतरें, यही सच्ची खेल भावना है, यही रायपुर की पहचान है।

श्री अग्रवाल की दूरदर्शी सोच, युवाओं के प्रति उनके समर्पण और खेल प्रतिभाओं को मंच देने की उनकी सतत पहल ने रायपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में खेलों के प्रति नया उत्साह पैदा किया है।
उनके मार्गदर्शन में यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ‘न्यू स्पोर्ट्स रायपुर’ का निर्माण है, जहाँ गांव–शहर, महिला–पुरुष, युवा–वयोवृद्ध सभी को समान अवसर मिल रहा है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, “रायपुर के युवाओं में अपार क्षमता है। हमारा लक्ष्य हर खिलाड़ी को मंच, प्रोत्साहन और अवसर प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकते देखने का है। पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और आधुनिक खेल हमारी प्रगति का प्रतीक "सांसद खेल महोत्सव" इन दोनों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है।


इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम एवं अधिक आयु वर्ग के महिला–पुरुष खिलाड़ी कुश्ती • खो-खो • गेंड़ी दौड़ • फुगड़ी • रस्साकसी • रस्सीकूद • कबड्डी बास्केटबॉल • शतरंज • वॉलीबॉल • तैराकी • भारोत्तोलन • शरीर सौष्ठव
 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमें आगामी दिसम्बर में रायपुर में आयोजित होने वाली सांसद खेल महोत्सव की भव्य समापन प्रतियोगिता* में प्रवेश करेंगी, जिसे अत्यंत वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।