इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेरियोडोंटिक्स एवं दंत रोग विभाग चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में दंत रोगों से बचाव व सुरक्षा के लिए जनजागरण लाने के लिए "राष्ट्रीय मुख स्वक्षता दिवस"

इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेरियोडोंटिक्स एवं दंत रोग विभाग चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में दंत रोगों से बचाव व सुरक्षा के लिए जनजागरण लाने के लिए "राष्ट्रीय मुख स्वक्षता दिवस"

      इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेरियोडोंटिक्स एवं दंत रोग विभाग चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में दंत रोगों से बचाव व सुरक्षा के लिए जनजागरण लाने के लिए "राष्ट्रीय मुख स्वक्षता दिवस" के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस महत्व पूर्ण अवसर पर दंत रोगों के आचार्य डॉ जी बी शांकवालकर को और दंत चिकित्सा में उनके योगदान को विशेष रूप से याद किया गया |
               इस विषय पर वक्ताओं ने मुँह की स्वक्षता, दांतो और मसूड़ों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया क्योंकि साफ़ मुँह, अच्छे दाँत और मसूड़े ही शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं |
          इस अवसर पर प्लास्टिक का कम उपयोग करते हुए व वातावरण के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए बांस से बने टूथ ब्रश, टूथपेस्ट व मुँह की स्वक्षता एवं दांतो व मसूड़ों को स्वस्थ रखने से सम्बंधित साहित्य भी वितरित किया गया |
         हमारे मीठी मुस्कान बनाये रखने व दाँत के विभिन्न रोगों की चिकित्सा करने वाले चिकित्स्कों में पेरियोड़ोंटिक्स के विशेषज्ञ विशेष महत्व रखते हैं |
           गौरतलब है कि शासकीय चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल समय समय पर स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता बनाये रखने एवं हेल्थ एजुकेशन के तहत इस तरह की गोष्ठीयां, सम्मलेन एवं कैंप आयोजित करते रहा है जिससे आम जनता अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और स्वस्थ बने रहे  |