62 साल के बुढ्ढे ने युवती से किया दुष्कर्म, कभी अपने घर तो कभी कारखाने में बुलाकर किया रेप, 14 माह बाद अपराध दर्ज

62 साल के बुढ्ढे ने युवती से किया दुष्कर्म, कभी अपने घर तो कभी कारखाने में बुलाकर किया रेप, 14 माह बाद अपराध दर्ज

रायपुर। 14‌ माह पहले हुए रेप मामले में खमतराई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सरकंडा बिलासपुर निवासी 27 वर्षीय युवती की पिछले साल रायपुर के 62 वर्षीय नवरतन अग्रवाल से फोन पर पहचान हुई। उसके बाद दोनों का मेल जोल बढ़ा। 1 जनवरी से 31मार्च के बीच नवरतन ने युवती को कभी अपने घर तो कभी कारखाने में बुलाकर बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने इस मामले में कल शाम धारा 376-2 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।