छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा
स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता
जशपुर
एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी के शुरुआत से पूर्व युवाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने के लिए दिनांक 18 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित शिविर का समापन हुआ. यह शिविर भविष्य में साहसिक कार्यों, आपदा प्रबंधन के समय लोगों की मदद करने में एडवेंचर की यह बेसिक ट्रेनिंग मददगार साबित होगी इस छ दिवसीय शिविर में 50 स्काउटर एवं गाइडर के साथ जिले भर के 300 से अधिक युवक युवतिओं को प्रशिक्षित किया गया.
मयाली नेचर पार्क दूसरी छोर में आयोजित युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर में एडवेंचर के क्षेत्र में रोजगार सृजन की गतिविधियों के संबंध में कोलकाता के मुख्य प्रशिक्षक पार्थो सारथी दत्ता के द्वारा दिया गया .उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग युवाओं में टीम भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गईं , इस क्षेत्र स्थानीय युवा असानी से कैरियर भी बना सकते है. आपदा प्रबंधन में भी इसका लाभ मिलेगा. विपरीत परिस्थिति में भी एक साथ रहकर काम करते है तो एक दूसरे का ख्याल रखकर आगे बढ़ते है एक दूसरे की मदद करते है. आपस में एक दूसरे को जानने का बड़ा अवसर मिलता है यह शिविर क्षमता विकास के लिए आयोजित किया गया है निश्चित ही इसका बड़ा लाभ होगा.यही भविष्य में साहसिक कार्यों, आपदा प्रबंधन के समय लोगों की मदद करने में काम आएगा.