सिम्स के दन्त चिकित्सा विभागके द्वारा 4000 के लगभग मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन

सिम्स के दन्त चिकित्सा विभागके द्वारा 4000 के लगभग मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर (छ0ग0) में भर्ती मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हुआ है। विगत 5 वर्षों में अब तक 598 भर्ती मरीजों का मेजर सर्जरी एवं 3227 माइनर सर्जरी किया जा चूका है। पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्स चिकित्सा महाविद्यालयों के दना चिकित्सा विभागों में से सिर्फ सिम्मा के दन्त चिकित्क्षा विभाग द्वारा 4000 के लगभग मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चुका है। सबसे महंगा कहे जाने वाला TMJ प्रत्यारोपण जिसमे जबड़े के जॉइंट का प्रत्यारोपण किया जाता है जिसे निजी अस्पतालों में करवाने पर लाखों रूपए का खर्चा करना पड़ता है का सिम्हा में दन्त चिविक्षा विभाग के द्वारा जटिल सर्जरी को आधुनिक तकनीक से आयुष्मान से निःशुल्क किया गया।

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर (800) के अधिक्षालय डॉ. रमणेश मूर्ति एवं संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के दिशा-निर्देश एवं डॉ. भूपेंद्र करप के मार्गदर्शन में ऐसे गरीब मरीजों कर आयुष्मान कर्ता द्वारा निशुल्‌क इलाज उपलब्ध करने में आगे हैं।

अवगत हो कि वर्ष 2019 से 2025 तक अब तक सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटना (दमा) के 550 मरीन, मुख-कैनार के 26 मरीज, भालू काटने का 2 मरीज, चेहरे की विषमता TMJ ANKYLOSIS के 10 मरीज, कोरोना काल कर कांता फंगस इन्ट्रेक्शन (Mucormycosis infection) के 9 मरीज, दाँत निकालने का 3227 मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चूका है।

सड़क दुर्घटना में सामान्यतः चहरे के निचले जबड़े में दाएं। बाएं साइड फैक्बर Mandible Fracture), Condyle फैक्बर, ऊपरी जबड़े में दाएं या बायें तरफ की हड्डी टूट जाना (Right / Left maxilla fracture), जयगोमेटिक काम्प्लेक्स फैक्बर (ZMC), नाक की हड्डी का फ्रेंबर (Nasal bone), माथे की हट्टी विहार (Frontal bone fracture), की हड्डियां टूट जाती है। इन सभी हड्डियां जब एक साथ टूट जाये तो जो Panfacial क्ार कराते है। अवगत हो कि प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी के गृह जिले का मरीज चौर साथ कर सड़क दुर्घटना में चेहरे की सारी हड्डियां टूट गया था तथा चेहरा विकुरा हो गया था जिसका सिम्स के टन्स विकिकृत विभाग को द्वारा सर्जरी/ प्रोटिंग की गई, जिसकी प्रशंसा सख्यं माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जीने की।

आप को यह जानकर खुशी होगी कि यार की बेहतर इलाज की सुविधा को जानते हुए पड़ोसी राज्जा से भी मरीज यहाँ आकर अपने दुर्घटनावर‌ टूटे हुए जबड़े और चेहरे इलाज करवाते है। अब तक सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग के द्वारा फ्री फ्बर के 550 मरीजों का सर्जरी / प्लेटिंग करके जबड़े को जोड़ा गया है।

मुछ-कैसर के साथ अन्ध्र प्रकार की जबड़े की ट्यूमर से ग्रसित 40 से अधिक मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया गया है। ऑपरेशन के बाद आर्ड चेहरे की विकृति को ठीक करने हेतु छाती का मांस (PMMC Flap) निकालकर प्रत्सारोपण भी किया गया है। यह जटिल कैंसर का ऑपरेशन को आयुष्मान कार्ड से दन्त चिकिता विभाग के द्वारा निःशुल्क किया गया है।

चेहरे की विषमता TMJ ANKYLOSIS यह एक प्रकार का जबड़े की बीमारी है, जिसमे जबड़े का विकास रुक जाता है और मुँह खुलना कम हो जाता है। जिससे मरीज का ऐसे 30 मरीजों का TMJ जौड़ को काटकर सफलता पूर्वक इलाज किया गया है। कुछ मरीजों (4 से 5 मरीजों का कृत्रिम जोड आर्टिफीसियल TMJ जॉइंट प्रत्यारोपण किया गया है। कुछ मरीजों का चेहरा अविकसित होने से टेढ़ा हो जाता है। ऐसे मरीजों में ऊपर नीचे के जबड़े को काटकर सीधा कर (Bilateral Le-forte 1 Osteotomy, Bilateral Sagital Split Osteotomy, Genioplasty) चेहरा सुधारा गया। जिससे मरीजो का आत्मविश्वास बढ़ा और मरीज पहले से अधिक आकर्षक / सुनार हो गया

दन्त चिकितः सा विभाग के डॉ भूपेंद्र कशाप के निर्देशन एवं देखरेख में विभागाध्‌यक्ष डॉ. संदीप प्रकाश एवं उनके टीम में शामिल डॉ. जंडेल सिंह ठाकुन, डॉ. हेमलता राजमणि, डॉ. केतकी कीनीकर, डॉ. प्रकाश खरे, डॉ. सोनल पटेल, वार्ड-बॉय ओमकारनाथ, लैब अटेंडेंट उमेश साहू के साथ निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. भावना रायजादा, डॉ. मिल्ट्रन एवं उनकी टीम तथा नर्सिंग स्ट्राफ शामिल रहे।