पथ संचलन में RSS स्वयंसेवकों का अनुशासन बना आकर्षण का केंद्र, हुआ भव्य स्वागत कहने बस से नही होता करना पड़ता है । युगल किशोर

पथ संचलन में RSS स्वयंसेवकों का अनुशासन बना आकर्षण का केंद्र, हुआ भव्य स्वागत  कहने बस से नही होता करना पड़ता है । युगल किशोर

खरोरा:-
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खरोरा उपखंड द्वरा विजयदसमी के पावन अवसर पर खरोरा नगर में पथसंचलन किया . विजयादशमी उत्सव के पावन पर्व पर विशाल पथ संचलन का आयोजन किया ।
जिसमें काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया जो आकर्षण का केंद्र रहा। पथ
संचलन में क्रियाशीलता और अनुशासन देखने को मिला  हाथ में भगवा ध्वज और
डंडा, सिर पर टोपी, सफेद शर्ट मे साथ निकले स्वयंसेवकों का
नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर जगह जगह स्वागत किया। बैंड बाजे की धुन के साथ कदम से कदम मिला कर चलते रहे। एकत्रीकरण मंगल भवन खरोरा में किया गया जहाँ से स्वयं सेवक सामुहिक  पथ संचलन करते हुवे वार्ड 9, करिया दामा चौक, भैरव मंदिर चौक, लीला चौक, कृष्णा चौक से दीनदयाल उपाध्याय चौक होते हुवे केशला भगवती आरा मिल के पास सम्पन किया गया मार्ग में स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षों किया गया जिसमें वार्ड नम्बर 09 पुराण थाना के पास अग्रवाल समाज के द्वरा पथसंचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया , उसके पश्चात वार्ड नं 09 मातृशक्ति व बहनो के द्वरा स्वागत किया गया, भैरव बाबा चौक में कुछ लोग अपने अपने घरो के ऊपर पुष्प वर्षा किय, करियादमा में मातृशक्ति व गणमान्य नागरिको के द्वरा स्वागतं वंदन फहिर वार्ड नं 09 सुभाष चौक मेंस्वागतं  वंदन उसके पश्चात बजरंग दल द्वारा स्वागतं व कोन चले भई कौन चले भारत माँ के लाल चले के जयकारे के साथ  स्वागतं  वंदन व टिगड़ा चौके में भाजपा के द्वरा स्वागतं किया वार्ड नं 14 में मातृ शक्तियो के द्वरा स्वागत  व  भारत माता के जयकारों से स्वागत किया गया इस आयोजन में सर्वप्रथम शस्त्र पूजन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अमृत वचन सुभाषित व गीत संघ का हुआ उसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ खरोरा नगर के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया था वही मुख्य वक्ता के रूप में युगल किशोर देवांगन विभाग बौद्धिक प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस से लेकर विजयादशमी का महत्व बताया साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष के संबंध


में सामान्य स्वयंसेवकों से लेकर सरसंघचालक जी भी शताब्दी वर्ष को उत्सव के रूप में मनाने हेतु कार्य कर रहे हैं। सामाजिक कार्य एवं अधिकारियों को स्वयं सेवकों के बीच में अपना बात रखे और सामाजिक कुरूतियो व समाज में संस्कार कैसे लाये समाज मे संस्कार घर से मिलती है घर की सिथति सही करने के लिए सभी स्वयं सेवकों को अपने अपने घरो से प्रारम्भ करने की बात कही तब कहि जा कर के समाज ठीक होगा हमे अपने घर से प्रारम्भ करना होगा इस प्रकार स्वयं सेवकों को संबोधित किये । इस कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के संघ चालक देवेंद्र ठाकुर , तिल्दा खंड  के संघ चालक सीताराम यादव , जिला सहकार्यवाह नरोत्तम मढ़रिया , जिला व्यवस्था प्रमुख लोमेश देवांगन, रायपुर जिला ग्रामीण महाविद्यालयीन प्रमुख सुमित सेन, जिला सेवा कार्य प्रमुख भुनेश्वर सारथी ,जिला प्रचारक देवेंद्र पटेल ,संजय सेन, कृषि प्रमुख योगेश द्विवेदी, खंड कार्यवाह राजेश चौहान, देव देवांगन जानी डेहरिया आकाश गिलहर आर्यन द्विवेदी भावेश साहू अंतिम में खंड कार्यवाह राजेश चौहान ने आभार व्यक्त किया इत्यादि नगर एवं आसपास छेत्र  के स्वयंसेवक गण व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |