वि. खं. स्तरीय TLM प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए डीईओ
शास. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मांठ प्रांगण में तिल्दा वि. खं. स्तरीय FLN-TLM प्रतियोगिता का आयोजन वि. खं. शिक्षा / स्रोत केन्द्र तिल्दा के द्वारा किया गया। तिल्दा विकासखंड से सभी 39 संकुलों से चुने हुए श्रेष्ठ 5 - 5 शिक्षक प्रतियोगी के रूप में भाषा, गणित और पर्यावरण से संबंधित अनेक प्रकार के बहुत ही वैज्ञानिकता और उपयोगी सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शन के लिए उपस्थित हुए थे।
इस कार्यक्रम में धरसीवां विधायक माननीया श्रीमती अनिता शर्मा जी को आमंत्रित किया गया था किन्तु अपरिहार्य कारणों से वे उपस्थित नही हो पाई। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी मान. श्री आर. एल. ठाकुर जी ने शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शित TLM का अवलोकन किये साथ ही शिक्षकों से उनके संचालन और सीखने के प्रतिफल के संबंध में भी चर्चा किये। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को बच्चों की परख कर उन्हें सही और उचित शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किये।
सभी 39 संकुलों से आये प्रतिभागियों को 5 समूहों में विभाजित किया गया था तथा विकासखंड के ही उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्णायक का दायित्व सौंपा गया था जिन्हें सभी निर्णायकों के द्वारा निर्विवाद रूप से भंली भाँति अपने दायित्वों को निर्वहन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विकासखंड का प्रतिनिधित्व करने श्रेष्ठ 5 शिक्षकों का चयन किया जाना निर्धारित था जिसमें प्रथम स्थान पर श्रीमती रश्मि किरण नायक p/s बांसटाल नेवरा, द्वितीय स्थान पर नारायण देवांगन p/s नायकटाड़, तृतीय स्थान पर श्रीमती निर्मला वर्मा p/s भूमिया, चतुर्थ स्थान पर श्रीमती ज्योति वर्मा p/s भरूवाडीह कला, पंचम स्थान पर श्रीमती रूपा वर्मा p/s मानपुर (तुलसी) के रूप में सभी निर्णायकों के निर्णय पश्चात घोषित किया गया।वि. खं. स्रोत केंद्र समन्वयक श्री एस. के. शर्मा ने अपने आभारिय उद्बोधन में शास. पूर्व माध्य. शाला मांठ के प्रधानपाठक श्री ए. आर. वर्मा जी प्राथमिक प्रभारी प्रधानपाठक श्री दिनेश कुर्रे जी सहित पूरे स्टॉफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये साथ ही इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने के लिए सभी उपस्थित सभीजनो के प्रति आभार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. एल. ठाकुर जी, सरपंच ग्राम पंचायत मांठ श्री सुरेन्द्र गेंड्रे जी, वि. खं. शिक्षा अधिकारी श्री बी. एल. देवांगन जी, सहायक वि. खं. शिक्षा अधिकारी द्वय श्रीमती नीलम शर्मा एवं डॉ. व्यासनारायण आर्य, वि. खं. स्रोत केन्द्र समन्वयक श्री एस. के. शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक श्री दानी राम वर्मा, संस्था प्रमुख श्री आशा राम वर्मा, संकुल समन्वयक समूह चित्रसेन वर्मा, नरोत्तम ध्रुव, हिमांचल चौबे, कैलाश बघेल, देवेंद्र सिंह ठाकुर, रामाधार साहू, कौशल वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, भोलाराम वर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक दौलत राम धुरंधर ने किया।