प्रेस क्लब से वरिष्ठ पत्रकार व संयुक्त महामंत्री सुनील न।र्गव ने विधानसभा मुंगेली क्षेत्र से दावेदारी होते हुए आवेदन जमा किया

प्रेस क्लब से वरिष्ठ पत्रकार व संयुक्त महामंत्री सुनील न।र्गव ने विधानसभा मुंगेली क्षेत्र से दावेदारी होते हुए आवेदन जमा किया

मुंगेली,,, मुंगेली, विधान सभा चुनाव में दावेदारी को लेकर सत्ताधारी नेताओं की सरगर्मी चढ़ने लगी है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11:00 बजे दोपहर 2:00 बजे तक दावेदारी से आवेदन लिया जा रहा है 22 अगस्त आवेदन लेने की अंतिम दिन होगा जिला प्रेस क्लब से वरिष्ठ पत्रकार व संयुक्त महामंत्री सुनील न।र्गव ने विधानसभा मुंगेली क्षेत्र से दावेदारी होते हुए आवेदन जमा किया। जिला के विधानसभा क्षेत्र मुंगेली लोरमी व बिल्हा पथरिया से दावेदारों ने आवेदन जमा करना शुरू कर दिया मुंगेली से 20 दावेदार व लोरमी से 22 दावेदारों अपना आवेदन जमा कर दिया है पथरिया जो बिरहा विधानसभा जन्म में आने के कारण संख्या संख्या नहीं मिल पा रही है। जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सुनील नार्गव ने मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं साथ की सामाजिक गतिविधियों में सकरी होकर कार्य कर रहे हैं। इसलिए 2023 में प्रबल दावेदारों में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं । इसके साथ ग्रामीण व्यापारियों के बीच नए चेहरे के साथ काफी पसंद किया जा रहा है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, पूर्व विधायक चंद्रभान बरमते, ब्लॉक अध्यक्ष लोक राम साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ,सोम वर्मा ,कौशल सिंह, संजय यादव ,इंद्रजीत कुर्रे,  राजेश खन्ना, गौरव जैन, राजकुमार जोगांश ,बड़ी  संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं  उपस्थित रहे।