लाल चक्रधर शाह कॉलेज अं.चौकी में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में प्राचार्य डॉ. के. आर. मंडावी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड क्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर रंगोली एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा रंगोली के माध्यम से साक्षरता एवं हिन्दी भाषा के महत्व को दर्शाया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एन.के. लहरे एवं प्रोफेसर श्री जे. आर. परतेती के निर्देशन व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री ओम प्रकाश राणा के संयोजन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के मूल्यांकन का दायित्व डॉ. भारती सोनी, प्रिया उके व हिना वर्मा के द्वारा वहन किया गया। प्रतियोगिता के संचालन में डॉ. जे. पी. सूर्यवंशी, श्री मुकेश वर्मा, श्री मेमन साहू एवं दयानंद सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रंगोली प्रतियोगिता में एम. ए. अर्थशास्त्र अंतिम छात्र प्रथम स्थान, एम. एस. सी. वनस्पति शास्त्र अंतिम द्वितीय स्थान एवं एम. ए. अर्थशास्त्र अंतिम छात्रा तृतीय स्थान दर्ज किया।
महाविद्यालयों में इसी तरह की गतिविधियों का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इस तरह की गतिविधि महाविद्यालय के वातावरण में उत्साह और सकारात्मकता का संचार करती है जिससे महाविद्यालय की क्रियाशीलता बढ़ती है।
समाचार स्त्रोत
श्री ओम प्रकाश राणा सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग शासकीय लाल चक्रधर शाह विद्यालय अंबागढ़ चौकी