शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में 22/10/2022 दिन शनिवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्याता के रूप में शासकीय नेहरु स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ से श्री ओमप्रकाश वर्मा जी उपस्थित थे।
डॉ. एन.के. लहरे जी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री जे. आर. परतेती, डॉ. जे. पी. सूर्यवंशी, श्री मेमन साहू (विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र), जनभागीदारी प्राध्यापक श्री टोमन लाल साहू, सुश्री अंजली देवांगन एवम् स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ सभी का स्वागत के साथ हुआ। स्वागत भाषण में विभागाध्यक्ष द्वारा अतिथि का संक्षिप्त परिचय दिया गया तथा व्याख्यान के विषयवस्तु पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात वर्मा सर का व्याख्यान आरंभ हुआ।
वर्मा सर ने "कोर्स आउटकम एंड करियर इन दी फील्ड ऑफ केमिस्ट्री" विषय पर बच्चो का बहुत ही सरल शब्दों में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। सर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए मृदा परीक्षण की विधि और उसके लाभ की भी जानकारी दी।
अंत में महाविद्यालय एवम् रसायन शास्त्र विभाग की ओर से लहरे सर और साहू सर ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर वर्मा सर का सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित और सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद, आभार एवम् दीपावली की सभी को बधाई और मिठाई के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।