कबड्डी छ ग के माटी से जुड़ी हुई प्रतियोगिता है- नीलम ध्रुव, जिलाध्यक्ष, महिला विंग, आम आदमी पार्टी

कबड्डी छ ग के माटी से जुड़ी हुई प्रतियोगिता है- नीलम ध्रुव, जिलाध्यक्ष, महिला विंग, आम आदमी पार्टी

  छत्तीसगढ़ के प्रदेशव्यापी खेल विधा कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवशीय आयोजन  जय ठाकुर देव स्पोर्ट्स क्लब एवं समस्त ग्रामवासी अमनपुरी के तत्वाधान में किया गया, जिसके समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम ध्रुव, जिला अध्यक्ष, महिला विंग,आम आदमी पार्टी महासमुंद  के साथ केशव पटेल ब्लॉक अध्यक्ष खल्लारी, रामदयाल पटेल ब्लॉक अध्यक्ष कोमाखान, गुणसागर साहू सेक्टर प्रभारी खमहरिया, भूषण सिंह मीडिया प्रभारी विधानसभा खल्लारी, मोहन चौधरी सेक्टर प्रभारी ऊखरा ,आशीष वाकडे सरपंच कोमाखान , भोज चक्रधारी सक्रिय कार्यकर्ता व उपसरपंच परसुली अमनपुरी , श्रीमती संतोषी साहू, सेक्टर प्रभारी वार्ड नंबर 12 बागबाहरा , संतोष कोसरिया जी सक्रिय कार्यकर्ता एवं समस्त कार्यकर्ता गण आम आदमी पार्टी विधानसभा खल्लारी  के अतिथियों का गरिमामय में उपस्थित रहा। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती नीलम ध्रुव के द्वारा अपने उद्बोधन में युवाओं को खेल विद्या को सामाजिक परिदृश्य में आगे बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुआ कहा कबड्डी का खेल छ ग के माटी और संस्कृति से जुड़ी हुई प्रतियोगिता है, न जाने कब से यह खेल हमारे पूर्वजो द्वारा खेला जा रहा था,आज यह छ ग के हर गांव मे यह खेल खेला जाता है आज के युवाओं को इस विधा को आगे बढ़ाने की जरुरत है। उद्बोधन की कड़ियो में सभी अतिथियों ने लोगों से मतदान में संपूर्ण भागीदारी निर्वहन करने और ग्राम ,क्षेत्र ,प्रदेश और देश के विकास के लिए उपयुक्त एवं ईमानदार राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी को अपना बहुमूल्य मत प्रदान करने हेतु संपूर्ण जनमानस को आग्रह किया और प्रेरणाओं से भरपूर अपने उद्बोधन को जनसभा के बीच प्रेषित किया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजको ने संपूर्ण उद्बोधनों को सराहा और आम आदमी पार्टी की विचारधाराओं को आत्मसात कर सहयोग प्रदान करने की आश्वासन प्रदान किए ।