चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कचाँदुर, दुर्ग में विगत दिनों ब्लड बैंक (रक्त केंद्र) का शुभारंभ

Gunanidhi Mishra

चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कचाँदुर, दुर्ग में विगत दिनों ब्लड बैंक (रक्त केंद्र) का शुभारंभ

 छत्तीसगढ़ अंचल के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कचाँदुर, दुर्ग में विगत दिनों ब्लड बैंक (रक्त केंद्र) का शुभारंभ हुआ |
           इसके उद्घाटन  डॉ पी के पात्रा (अधिष्ठाता) ने किया | इस अवसर पर डॉ जयंती चंद्राकर (प्राध्यापक एवं अस्पताल अधीक्षक) , डॉ कुलदीप सांघा (उप हस्पताल अधीक्षक) एवं वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक व अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित थे । डॉ. करन सिंह चंद्राकर को ब्लड बैंक अधिकारी नियुक्त किया गया है|
        इस बहुप्रतिक्षित सुविधा से भर्ती मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा।
       शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती मरीजों को यह से रक्त निशुल्क उपलब्ध होगा।    
     छत्तीसगढ़ राज्य में सिकल सेल एवं थैलेसीमिया के मरीजों को यह निशुल्क रक्त मिलने से जिन मरीज़ों को बार बार ख़ून की आवश्यकता पडती रहती है उनके लिए वरदान सिद्ध होगा ।