मिला चौंकाने वाला सबूत, मंगल ग्रह में अरबों साल पहले रहते थे इंसान!

मिला चौंकाने वाला सबूत, मंगल ग्रह में अरबों साल पहले रहते थे इंसान!

नई दिल्ली। यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह में जीवन का पता लगाने के लिए साल 2016 में एक्सोमार्स मिशन लॉन्च किया था। इसके तहत पहला ट्रेस गैस ऑर्बिटर साल 2016 में लॉन्च किया गया था। अब स्पेस एजेंसी ने इसकी एक अहम खोज साझा की है, जो यह संकेत देती है कि मंगल ग्रह में अरबों साल पहले जीवन था।स्पेस एजेंसी ने रोवर द्वारा ली गई एक तस्वीर साझा की है, जिसमें मंगल ग्रह में एक हंसते हुआ डरावने चेहरे जैसी आकृति दिखाई दे रही है। एजेंसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि यह तस्वीर क्लोराइड नमक भंडार की है, जो कि ग्रह पर पाया गया है।