कॉमेडियन सुनील पाल लापता, पत्नी ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
![कॉमेडियन सुनील पाल लापता, पत्नी ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट](http://mahanadipravah.com/uploads/images/2024/12/image_750x_675044a4c5322.jpg)
नई दिल्ली। कॉमेडी के बेताज बादशाह सुनील पाल अचानक से गायब हो गए हैं, कॉमेडियन को लेकर कोई सुराग नहीं मिल रहा है। परेशान पत्नी सरिता सुनील पाल ने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में सुनील पाल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।