तंबाखू व्यापारी के ठिकानों पर GST टीम का छापा

तंबाखू व्यापारी के ठिकानों पर GST टीम का छापा

बिलासपुर। जीएसटी चोरी की शिकायत पर बिलासपुर में तंबाखू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर GST ने छापा मारा है. कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थिति घर और फैक्ट्री में टीम पहुंची है. दस्तावेजों की जांच के साथ कंपनी से जुड़े लोगों से जीएसटी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं.