बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर महाधिवक्ता के निज सचिव से ठगी

बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर महाधिवक्ता के निज सचिव से ठगी

बिलासपुर। बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने महाधिवक्ता के निज सचिव के खाते से 54 हजार रुपए ऑनलाइन उड़ा लिए। ठगी का पता तब चला जब पीड़ित को बैंक से ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार  अविनाश चंद्रन (46 साल), निवासी जीवन विहार चकरभाठा, महाधिवक्ता कार्यालय में निज सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 19 मार्च 2025 को शाम 4:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सीएसईबी अधिकारी बताया। ठग ने बताया कि रायपुर स्थित उनके बंद मकान का मीटर अपडेट नहीं हुआ है और 18 मार्च आखिरी तारीख थी। यदि तत्काल अपडेट नहीं कराया गया तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। पीड़ित ने जागरूकता दिखाते हुए तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई, उसी दौरान मोबाइल पर एक नया मैसेज आया कि उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से कोई खरीदारी हो रही है, और ओटीपी जनरेट हुआ। हालांकि, उस समय खाते से कोई रकम नहीं कटी थी, इसलिए पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज नहीं किया। अगले दिन, 20 मार्च को, पीड़ित के मोबाइल पर फिर से ओटीपी के साथ ट्रांजेक्शन संबंधी मैसेज आया। संदेह होने पर वे स्टेट बैंक के चकरभाठा स्थित एटीएम पहुंचे और राशि निकालने की कोशिश की, लेकिन खाते में पैसे नहीं थे। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस अब इस ऑनलाइन ठगी के पीछे के साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।