रायगढ़ 250 रुपए के लिए पत्नी के ऊपर पति ने फेंका खौलता हुआ गर्म दाल

रायगढ़  250 रुपए के लिए पत्नी के ऊपर पति ने फेंका खौलता हुआ गर्म दाल

रायगढ़। एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर खौलता हुआ गर्म दाल फेंक दिया। इससे महिला का बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह झुलस गया। घायल सुशीला का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा का है।जानकारी के अनुसार सुशीला साव ने राशन के लिए पति सुशील साव से 500 रुपए मांगे थे। सामान लाने के बाद बचे हुए 250 रुपए वह खुद रख ली। मंगलवार रात अपने घर में इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी। तभी पति बचे हुए पैसे को लेकर कहासुनी करने लगा और गुस्से में आकर गर्म दाल फेंक दिया। पुलिस के अनुसार दोनों की शादी सामाजिक रिति रिवाज से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन बाद में सुशील साव (35) शराब का सेवन कर अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था। ऐसे में उसे जब उसकी पत्नी बचे हुए पैसे नहीं दी, तो गुस्से में आकर उसने ये वारदात की। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।