एआईसीसी प्रभारी महासचिव जितेन्द्र भंवर सिंह की उपस्थिति में असम कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयरस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई - विकास उपाध्याय
 
                                रायपुर (छत्तीसगढ़) 30 मार्च 2025। छ.ग. के पूर्व विधायक एवं असम प्रभारी विकास उपाध्याय ने बताया कि असम प्रदेश में आयोजित कांग्रेस संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित हुई । विकास उपाध्याय ने बताया कि यह महत्वपूर्ण बैठक एआईसीसी प्रभारी महासचिव जितेन्द्र भंवर सिंह जी की उपस्थिति में हुई और इस बैठक में कांग्रेस संगठन की गतिविधियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई तथा आगे आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन को लेकर जनता के हित की आवाज को कैसे सड़क से सदन तक उठाएं तथा आने वाले दिनों में विधानसभा वार रणनीति बनाकर जनता के बीच कांग्रेस के नेता जायेंगे इसको लेकर एक योजना तैयार की गई l
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद बोरा जी, सांसद गौरव गोगई जी, सांसद रकीबुल हुसैन जी, सांसद प्रद्युत बोरदोलोई,विकास उपाध्याय सहित असम प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयरस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            