रायपुर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी अनियंत्रित कार, जिंदा जला युवक

रायपुर  स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी अनियंत्रित कार, जिंदा जला युवक

रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर 17 में तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी। वाहन पूरी तरह जलकर जलकर खाक हो गई। टक्कर के बाद कार में देखते ही देखते आग लग गई, जिसके चलते वाहन जलकर खाक हो गई। कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवकों को  गंभीर चोटें आई है। कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे। उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई। हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।