सुशासन तिहार मे समस्याओ से मिल रहा निदान - पुरन्दर मिश्रा

सुशासन तिहार मे समस्याओ से मिल रहा निदान - पुरन्दर मिश्रा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से प्रदेश में चल रहे "सुशासन तिहार" के तहत आमजनों की समस्याएं उनके मोहल्लों में ही हल हो रही हैं। यह पहल न केवल जनता को लाभ पहुंचा रही है, बल्कि सरकार के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ा रही है।

उत्तर विधानसभा में आयोजित समाधान शिविर में विधायक पुरंदर मिश्रा ने शामिल होकर क्षेत्रवासियों से संवाद किया। इस अवसर पर जनता ने सुशासन सरकार के इस पहल की खूब सराहना की और आवेदनों के त्वरित निदान पर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्रासन के साथ-साथ हितग्राहियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, ट्राई साइकल इत्यादि का वितरण किया गया।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मैं समस्त देवतुल्य जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, उनके समर्थन एवं आशीर्वाद से ही भाजपा सरकार अपने जनसेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

इस अवसर पर रायपुर महापौर मिनल चौबे, रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर, भाजपा प्रदेश मंत्री कृष्णा महानंद, जोन-3 अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू, भाजपा शंकर नगर मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति, पार्षद प्रदीप वर्मा, कैलाश बेहरा, राजेश गुप्ता, महेश ध्रुव, पार्षद प्रतिनिधि रोहित साहू, डॉ. प्रमोद साहू जी, रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप, रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे सहित रायपुर नगर निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने सुशासन सरकार के इस पहल की खूब सराहना की और आवेदनों के त्वरित निदान पर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। यह पहल न केवल जनता को लाभ पहुंचा रही है, बल्कि सरकार के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ा रही है। भाजपा सरकार अपने जनसेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और आगे भी जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।