रायपुर साल के अंतिम दिन पुलिस में बड़ा फेरबदल, चार टीआई सहित 119 अधिकारियों का तबादला
रायपुर। साल के अंतिम दिन जिला पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी रायपुर ने देर रात तबादला आदेश जारी करते हुए मैदानी इलाकों में तैनात 119 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। आदेश के बाद पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है।जारी सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल के तहत जिले के तीन थानों के प्रभारी भी बदल दिए गए हैं। तबादला आदेश के अनुसार सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं एस.एन. सिंह को कबीर नगर थाना टीआई का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही सुनील दास को गंज थाना टीआई नियुक्त किया गया है। भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी दी गई है।



