कुर्सी संभालते ही दुर्ग SP का बड़ा एक्शन, आरक्षक कुंदन सिंह को किया निलंबित, ठेले वाले को पैसा मांगने पर सिपाही ने बुरी तरह पीटा

कुर्सी संभालते ही दुर्ग SP का बड़ा एक्शन, आरक्षक कुंदन सिंह को किया निलंबित, ठेले वाले को पैसा मांगने पर सिपाही ने बुरी तरह पीटा

 पुरानी भिलाई तीन थाना में तैनात आरक्षक कुंदन सिंह ने सुपेला थाना क्षेत्र में स्थित एक नाश्ता सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में नाराजगी का माहौल बन गया था। पीड़ित संचालक चंद्रभूषण साव ने सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का ब्यौरा दिया था। एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासन की मर्यादा को बनाए रखने के लिए आरक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर सुपेला निवासी चंद्रभूषण साव (26 साल) ने कॉन्स्टेबल कुंदन सिंह और राजेश यादव के खिलाफ मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है। चंद्रभूषण ने शिकायत में बताया कि वह रोज की तरह 21 अप्रैल 2025 की सुबह 4 बजे चाय पोहा का ठेला घड़ी चौक में लगाकर रखा था। इस दौरान वहां सिपाही कुंदन सिंह और राजेश यादव आए बोले की यहां भीड़ क्यों लगाकर रखा है, ठेला हटा। चंद्रभूषण ने कहा कि ग्राहक है थोड़ी देर में हटा लेगा। इस पर दोनों भड़क गए और उससे गाली गलौज करने लगे। जब चंद्रभूषण ने उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसे वहीं सड़क में गिराकर बुरी तरह मारा और उसके ठेले का पूरा सामान सड़क में फेंक दिया और ठेला पलटा दिया। इससे उसे काफी नुकसान हुआ था।