रेलवे फाटक पर हादसा, ट्रेन ने स्कूल बस को मारी टक्कर, तीन मासूम बच्चों की मौत, कई बच्चे गंभीर

रेलवे फाटक पर हादसा, ट्रेन ने स्कूल बस को मारी टक्कर, तीन मासूम बच्चों की मौत, कई बच्चे गंभीर

चेन्नई। मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तमिलनाडु के कडलूर जिले के चेम्मनकुप्पम इलाके में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चों की जान चली गई। वहीं 10 बच्चे और वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल वैन रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी चिदंबरम जा रही एक पैसेंजर ट्रेन ने वैन को टक्कर मार दी और उसे करीब 50 मीटर तक घसीट लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन पूरी तरह तहस-नहस हो गई। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा वैन ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रेन को देखने के बावजूद जल्दबाजी में ट्रैक पार करने की कोशिश की। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और जिला प्रशासन ने हादसे की तहकीकात शुरू कर दी है। हादसे के बाद घायल बच्चों और ड्राइवर को फौरन कडलूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।