आजाद हिंद एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों और पेंट्री मैनेजर के बीच विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल

आजाद हिंद एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों और पेंट्री मैनेजर के बीच विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल

 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस में उस समय हंगामा मच गया जब अवैध वेंडरों और पेंट्री मैनेजर के बीच विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर स्टेशन पहुंचने से पहले कुछ अवैध वेंडर ट्रेन में चढ़कर खाने के पर्चे बांट रहे थे, जिसे देखकर पेंट्री मैनेजर ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कथित रूप से बहस शुरू हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।

विवाद बढ़ता देख वेंडरों ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों को रायपुर स्टेशन पर बुला लिया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, वेंडरों ने ट्रेन में चढ़कर पेंट्री मैनेजर पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, पेंट्री स्टाफ ने मिलकर जवाबी कार्रवाई करते हुए वेंडरों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही GRP को मौके पर बुलाया गया। सभी आरोपियों को पकड़कर बिलासपुर लाया गया, जहां GRP ने मामला दर्ज कर लिया है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अवैध वेंडिंग पर सख्ती पहले से ही जारी है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। GRP मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।