स्कूल के मैदान में बिजली गिरने से छात्र की मौत

स्कूल के मैदान में बिजली गिरने से छात्र की मौत

राजधानी रायपुर में बुधवार दोपहर तेज गरज-चमक और बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के खेल मैदान में बिजली गिरने से कक्षा 10वीं के छात्र प्रभात साहू की मौत हो गई। हादसे के बाद से स्कूल परिसर में मातम पसरा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब एक बजे आसमान में काले बादल छाए हुए थे और हल्की बारिश के साथ गरज भी हो रही थी। इसी दौरान स्कूल के मैदान में कुछ छात्र खेल रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मैदान में गिरी। इसकी चपेट में आकर छात्र प्रभात साहू गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र को पास के अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। लेकिन रास्ते में ही प्रभात ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शोक का माहौल
अचानक हुई इस घटना से स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर है। परिजनों को सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे का शव देखकर परिजन बदहवास हो गए।

विशेषज्ञों की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञ लगातार आकाशीय बिजली से सावधानी बरतने की अपील करते रहे हैं। खुले मैदान में बिजली गिरने की आशंका अधिक होती है। ऐसे में गरज-चमक की स्थिति में छात्रों को मैदान से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना जरूरी है।