बिलासपुर रेल दुर्घटना पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जताया गहरा शोक

बिलासपुर रेल दुर्घटना पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जताया गहरा शोक

बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति विधायक पुरंदर मिश्रा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और रेलवे की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हैं। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए गए हैं।

राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। विधायक मिश्रा ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि “यह दुःखद घड़ी हम सभी के लिए पीड़ादायक है, राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।”