21 को पल्स पोलियो अभियान : जिले में 1.15 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
महासमुंद जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित करने के लिए पल्स पोलियो अभियान का आयोजन रविवार, 21 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इस दिन जिलेभर में निर्धारित पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। वहीं 22 एवं 23 दिसंबर 2025 को पहले दिन छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई. नागेश्वर राव ने बताया कि इस वर्ष जिले में 1262 पोलियो बूथों के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के 1,15,495 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान की तैयारी को लेकर 09 दिसंबर को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दिए। अभियान के लिए राज्य से 1,47,000 डोज ओरल पोलियो वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है, जिन्हें जिले के 20 कोल्ड चेन प्वाइंट्स में सुरक्षित रूप से वितरित किया गया है। पल्स पोलियो अभियान का जिलेभर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस वर्ष यह अभियान केवल एक चरण में संपन्न किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव ने जिले वासियों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं।



