चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध अस्पताल में अंगदान पर जन जागरण के लिए अंगदान माह मनाया

चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध अस्पताल में अंगदान पर जन जागरण के लिए अंगदान माह मनाया

          अंचल के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध अस्पताल में अंगदान पर जन जागरण के लिए अंगदान माह मनाया जा रहा है जिससे जन सामान्य को अंगदान के प्रति जागरूक किया जा सके जिससे आवश्यकता पड़ने पर सम्बंधित मरीज़ों को नया जीवन दिया जा सके |
             ये एक ऐसा महान कार्य है जिससे हम अपनी मृत्यु के बाद भी किसी और को नवजीवन दे सकते हैं दृष्टि हीन को दृष्टि , हृदय रोगी को नया हृदय और अन्य अलग अलग रोगियों को किडनी, लिवर, बोन मैरो और स्किन तक दे सकते हैं |
       कितना ही अच्छा होगा कि कोई हमारी आयु पूरी होने के बाद भी हमारी आँखों से देख सके या हमारे हृदय के स्पंदन से स्पंदित हो सामान्य जीवन जी सकेगा |                 महाविद्यालय परिसर में स्किल लैब मे स्तन पान दिवस वाले दिन के साथ साथ ही अंगदान पर भी कार्यक्रम आरम्भ किया गया जिसमें चंदूलाल चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों के अलावा भिलाई दुर्ग से आये प्रसिद्ध चिकित्सकों से भाग लिया और अपने विचार रखे |

अंचल के रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा के  साथ साथ ही स्वाथ्य के प्रति जागरूकता बनाये रखने एवं हेल्थ एजुकेशन के लिए समय समय पर सेमिनार और गोष्ठीयों का आयोजन किऐ जाते रहते हैं  |
       उसी परिपेक्ष में अंगदान को बढ़ावा देने और उसकी बहुत सी विशेषताओं से लोगों को परिचित करवाने के लिए चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल प्रबंधन ने ये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया |