वर्क फ्राम होम के बहाने युवती से 3 लाख की ठगी

वर्क फ्राम होम के बहाने युवती से 3 लाख की ठगी

दुर्ग। ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर निवासी 29 साल की युवती प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करती हैं। 9 नवंबर की शाम युवती को अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया और कहा कि वर्क फ्रम होम काम करना है? युवती ने इस बारे में और जानकारी ली तो उसे बताया गया कि उसे होटल या किसी रेस्टारेंट का लिंक भेजा जाएगा, जिसे उसे रेटिंग देना है। हर रेटिंग पर 200 रुपये देने की बात कही। इस पर रानी लता काम करने के लिए राजी हो गई।

आरोपी ने नियम व शर्त बताकर युवती के खाते में रेटिंग के लिए एक लिंक भेजा। टास्क पूरा करने पर फोन पे के माध्यम से 200 रुपये अकाउंट में भेज दिया। इसके बाद अगले दिन उसे एक ग्रुप में जोड़ लिया, जहां ट्रेडिंग टास्क के नाम पर 1000 रुपये इन्वेस्ट करने पर 1500 रुपये मिलने की बात कही। 1 हजार रुपए पेमेंट करने के बाद उसके खाते में 1500 रुपए डाल दिए गए। इसके बाद 3000 हजार इनवेस्ट करने पर 4300 रुपए मिलने की बात कही। इस तरह युवती जब पूरी तरह उनके झांसे मे आ गई तो आरोपी ने अलग-अलग पांच बार 3000, 8000, 28600, 98000 और 208560 रुपये खाते में डलवा लिए।
आरोपी का लालच बढ़ता गया और वह युवती को 2.40 लाख रुपये एकाउंट में भेजने के लिए कहने लगा। इस पर युवती को अपने साथ धोखाधड़ी किए जाने का अहसास हुआ लेकिन तब तक साइबर ठग उससे 3,36,560 लाख रुपये की ठगी कर चुके थे। पीड़ित युवती ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। अमलेश्वर टीआई अनिल पटेल ने बताया कि युवती की शिकायत पर जांच की जा रही है। साइबर क्राइम की टीम पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।