छत्तीसगढ़ राज्य ट्रक से टकराई स्कूली बच्चों से भरी बस, शिक्षक और चालक की मौत, 19 घायल

छत्तीसगढ़ राज्य  ट्रक से टकराई स्कूली बच्चों से भरी बस, शिक्षक और चालक की मौत, 19 घायल

कोंडागांव। सोमवार को स्कूली बच्चों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के वक्त बस में 53 से अधिक लोग सवार थे। कोंडागांव कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल मोहला मानपुर के स्कूली बच्चों का हालचाल लिया। गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को बेहतर इलाज के रायपुर रेफर करने के निर्देश दिए। हादसे में 1 शिक्षक व ड्राइवर का निधन हुआ है।जानकारी के मुताबिक मोहला-मानपुर जिले के एक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस्तर आए थे। अलग-अलग स्थानों को घूमने के बाद ये सभी लौट रहे थे। इसी दौरान चिखलपुटी नया बस स्टैंड के सामने बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। वहीं 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए।