पद्म अवार्ड का ऐलान, मुलायम सिंह यादव और डॉ. दिलीप महालनाबीस सहित 6 को पद्मविभूषण
ORS के व्यापक इस्तेमाल में अहम भूमिका निभाने वाले पश्चिम बंगाल के डॉ. दिलीप महालनाबीस को पद्मविभूषण से नवाजा गया है
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. ORS (Oral Rehydration Solution) के व्यापक इस्तेमाल में अहम भूमिका निभाने वाले पश्चिम बंगाल के डॉ. दिलीप महालनाबीस और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (दोनों को मरणोपरांत) को पद्मविभूषण से नवाजा गया है. दिलीप महालनाबिस और मुलायम सिंह यादव के अलावा पद्म विभूषण से नवाजी जाने वाली अन्य हस्तियों में बालकृष्ण जोशी, जाकिर हुसैन, एसएम कृष्णा, श्रीनिवास वर्धन भी शामिल हैं. एसएल भयरप्पा, कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना जीयार, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर, सुधा मूर्ति और कमलेश डी पटेल को पद्म भूषण देने का ऐलान किया गया है.
ORS ने 1971 के बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान कई लोगों की जान बचाने में योगदान दिया था. 1970 के दशक में पश्चिम बंगाल के बनगांव के पास शिविरों में लाखों बांग्लादेशी शरणार्थियों का इलाज करते हुए पहली बार ORS का इस्तेमाल किया गया था.पश्चिम बंगाल के मशहूर डॉक्टर, दिलीप महालनाबीस का पिछले वर्ष अक्टूबर में 87 साल की उम्र में निधन हो गया था.
पद्मश्री हासिल करने वाली प्रमुख हस्तियों में चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले डॉक्टर रतन चंद्र कार और डॉक्टर मुनीश्वर चंद्र दावार और समाजसेवी हीराबाई लोबी शामिल हैं. पद्मश्री पाने वाली अन्य हस्तियों में नगा समाजसेवी रामकुईबांवे नेवमे, वीपी अप्पुकुट्टन पोडुवाल,एससी शेखर, जीव कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय वेदिवेल गोपाल व मोसी सदाइयन, जैविक खेती के प्रेरक तुलाराम उपरेती तथा नेकराम शर्मा भी हैं. जनुम सिंह साय, धनीराम टोटो, बी बालकृष्ण रेड्डी, अजय कुमार मंडावी, रानी मचैया, केसी रुनरेमसांगी, रिसिंगबोर कुरकलांग, मंगला कांति रॉय, मोआ सुबोंग, मुनीवेनकटप्पा, डोमार सिंह कुंवर, परसुराम कोमाजी खुने, गुलाम मोहम्मद ज़ाज, भानुबाई चितारा, परेश राठवा, कपिल देव प्रसाद को भी पद्मश्री के लिए चुना गया हैं.