सीएम, मंत्रियों और विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास, अब हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी

सीएम, मंत्रियों और विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास!

सीएम, मंत्रियों और विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास, अब हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी

  छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पांचवे दिन की कार्यवाही जारी है। आज सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, कानून व्यवस्था सहित कुछ मुद्दों को लेकर कई बार सदन में गहमा गहमी का भी माहौल बना। इसी बीच खबर आ रही है कि विधानसभा में वेतन भत्ता संबंधित संशोधन अधिनियम पारित हो गया। अब विधायकों और मंत्रियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

 वेतन भत्ता संबंधित अधिनियम में संशोधन के बाद अब इतनी मिलेगी सैलरी

  • सीएम का वेतन-भत्ता 2 लाख 5 हजार रुपए हुआ
  • विधायकों का वेतन-भत्ता 1 लाख 60 हजार रुपए हुआ
  • मंत्री का वेतन-भत्ता 1 लाख 90 हजार रुपए हुआ
  • संसदीय सचिव का 1 लाख 75 हजार रुपए हुआ
  • विधानसभा अध्यक्ष का वेतन-भत्ता 1 लाख 95 हजार रुपए हुआ
  • विधानसभा उपाध्यक्ष का वेतन-भत्ता 1 लाख 80 हजार रुपए हुआ
  • नेता प्रतिपक्ष का वेतन-भत्ता 1 लाख 90 हजार रुपए हुआ

वहीं, कार्यवाही के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्हेंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान हमसे पुलिस ने बदसलूकी की, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। पुलिस लाठी चार्ज कर रही है। मुझे भी गिरफ्तार किया गया। रायपुर को चाक़ूपुर बना दिया गया है। मुद्दे पर हंगामा होने के बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।