कर्मचारियों अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन के पांचवें दिन संसदीय सचिव यू डी मिंज को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारियों अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन के पांचवें दिन संसदीय सचिव यू डी मिंज  को सौंपा ज्ञापन

   महंगाई भत्ते और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन के पांचवें दिन आज कुनकुरी खेल मैदान के धरनास्थल पर प्रतिदिन की तरह आंदोलन का आगाज़ छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन अर्चन और राज्यगीत के साथ हुआ।जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया प्रेरक गीत, मुख्यमंत्री को संबोधित स्थानीय गीत,प्रार्थना गीत,प्रेरक उद्बोधन, व्यंग्य,हास्य आदि विभिन्न विधाओं से आंदोलन में विविध रंग देखने को मिलते रहे।हमेशा की तरह कार्यक्रम के संचालक प्रभुशंकर श्रीवास्तव और उषाकिरण केरकेट्टा ने अपने हास्य व्यंग्य की कविताओं से सबको बांध कर रखा।इस बीच पी एच ई एस डी ओ महतो जी,राजपत्रित अधिकारी संघ के भगत जी,सचिव संघ के घनश्याम जी,शिक्षक फेडरेशन के विजय यादव,अमित कश्यप,विजयलक्ष्मी भारद्वाज,शिक्षक संघ से प्रभा गुप्ता,चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ से कुंती सिंह,ममता सिंह ने अपने उद्बोधनों,कविताओं और गीतों से सभी में अप्रतिम ऊर्जा और उत्साह का संचार कर आंदोलन को धार देने में अपनी भूमिका निभाई।


    कार्यक्रम के पश्चात कर्मचारियों अधिकारियों का कारवाँ विधायक कार्यालय की तरफ बढ़ चला।वहां पहुंचकर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री तक अपनी मांगों को पहुंचाने का अनुरोध किया जिस पर माननीय संसदीय सचिव ने कहा कि वे फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा और मुख्यमंत्री महोदय के सतत संपर्क में हैं एवं जल्द से जल्द इस मामले को समाधान तक ले जाने के लिए प्रयत्नशील हैं।उन्होंने अपनी ओर से मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखने का भी आश्वासन दिया।आभार प्रदर्शन के साथ कर्मचारियों अधिकारियों ने आज के आंदोलन को विराम दिया।