परम पूज्य अवधूत बाबा श्री समूहरत्न राम जी की पावन स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अवधूत बाबा श्री समूहरत्न राम जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए देश और प्रदेश से बड़ी संख्या में आए भक्तों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया
कीनारामी अघोर परम्परा के साधु एवं अघोरेश्वर भगवान रामजी के अंतिम मुडिया साधु श्री समूहरत्न रामजी का कुछ ही दिनों पहले ही अघोरेश्वर लोक गमन रायपुर आश्रम में हो गया था। रायपुर आश्रम में श्रद्धालुओं द्वारा अंतिम दर्शन किये जाने के उपरांत उनका पार्थिव शरीर श्री समवर्ती समूह संस्थान देवस्थानम् आश्रम महुवाटोली (कण्डोरा), तहसील कुनकुरी जिला जशपुर लाया गया था। परमपूज्य बाबा जी के अघोरेश्वर लोक गमन से श्रद्धालु भक्तजनों एवं शिष्यों में शोक व्याप्त है।
आज परम पूज्य अवधूत बाबा श्री समूहरत्न राम जी की पावन स्मृति में जशपुर जिले के कुनकुरी में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। इस आयोजन में देश-प्रदेश से हजारों की संख्या में आए भक्तगण भी शामिल हुए। समूहरत्न अघोरेश्वर लोकगामी परमपूज्य बाबा श्री रामजी को आश्रम में श्रद्धालु भक्त एवं शिष्यगणों ने उनके समाधि स्थल के दर्शन किया।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी परमपूज्य अवधूत बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर, समाधि स्थल के दर्शन किए एवं बाबा गौतम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अंचल के विभिन्न क्षेत्रों समेत निकटवर्ती पड़ोसी राज्यों ओड़ीसा, झारखंड एवं देश व अंचल के अनेक स्थानों से भी आए भक्तों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस आयोजन के अवसर पर श्रद्धालुओं को संस्थापक व संचालक अवधूत बाबा समूहरत्न रामजी द्वारा बताए मार्ग पर निरंतर चलकर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समूह की ओर से कुष्ठ रोगियों, निराश्रितों, दिव्यांगों, वृद्धों एवं निशक्तजनों व बच्चों को भोजन एवं वस्त्र आदि वितरित किए गए।