व्यास तालाब छठ महापर्व के लिए सजा-धजा तैयार
हजारों श्रद्धालु देंगे भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य, विधायक मोतीलाल साहू ने किया निरीक्षण
रायपुर (छत्तीसगढ़): भोजपुरी समाज एवं छठ पूजा समिति व्यास तालाब की ओर से आने वाले सभी छठ व्रतियों, सूर्य उपासकों एवं श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्थल पूरी तरह से सुसज्जित और तैयार कर लिया गया है।
समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पित करने के लिए व्यास तालाब पर पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वच्छता व्यवस्था विशेष रूप से सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री मोतीलाल साहू ने व्यास तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भोजपुरी छठ व्यास आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हरिशंकर मिश्रा ने घाट पर पचरी निर्माण की आवश्यकता बताई।
उनके अनुरोध पर विधायक श्री साहू ने व्यास तालाब में पचरी निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपये की विकास राशि की घोषणा की।
समिति के सदस्यों ने विधायक के इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठ पर्व के दौरान स्वच्छता एवं शांति बनाए रखें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।