बच्चों को थी गंभीर बीमारी, भाजपा पार्षद ने परिवार सहित जहर खाकर दी जान
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया संजीव मिश्रा बच्चों को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की जेनेटिक बीमारी थी। जिसका कोई इलाज नहीं है, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बच्चों को हुए गंभीर बीमारी से चिंतित एक बीजेपी पार्षद संजीव मिश्रा ने अपने दो बेटों और पत्नी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बेटों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि पति- पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। खुदकुशी से कुछ देर पहले पार्षद संजीव ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला। जिसमें उन्होंने लिखा कि हे ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी ना दें यह बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी। पोस्ट देखने के बाद उनके साथियों को इस बीमारी के बारे में पता चला। इसके बाद शाम करीब 6:45 बजे उनका एक परिचित घर गया तो बाहर से दरवाजा बंद था। घर का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो चारों अचेत अवस्था में पड़े थे। तुरंत ही चारों को अस्पताल लेकर गए लेकिन चारों की मौत हो गई।
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से ग्रसित थे बच्चे
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया संजीव मिश्रा बच्चों को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की जेनेटिक बीमारी थी। जिसका कोई इलाज नहीं है, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान की शक्ति क्षीण हो जाती है। मसल्स कमजोर होने के साथ सिकुड़ने लगते हैं। इस मामले पर एडिशनल एसपी समीर यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि संजीव एम्स में डॉक्टरों से कंसल्ट करते रहते थे। इस बीमारी की वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी।