माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 2022 का सफल संचालन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी विकासखंड, धमधा में
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बनने के बाद प्रथम बार हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा का संचालन माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल जी,के मार्गदर्शन में व केंद्र अध्यक्ष श्री ए,के भारद्वाज जी के सफल नेतृत्व में तथा सहायक केंद्राध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला , धिरजा चौधरी , बाबू अरुण कौशिक के माध्यम से कार्य को संचालित किया जा रहा है
धमधा । माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 2022 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी विकासखंड, धमधा ,जिला दुर्ग मे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बनने के बाद प्रथम बार हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा का संचालन माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल जी,के मार्गदर्शन में व केंद्र अध्यक्ष श्री ए,के भारद्वाज जी के सफल नेतृत्व में तथा सहायक केंद्राध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला , धिरजा चौधरी , बाबू अरुण कौशिक के माध्यम से कार्य को संचालित किया जा रहा है
तथा पर्यवेक्षक के रुप में अनुराधा अलवणी, हेमलता गजभिये, छाया सिंह, दीपिका पाल ,भारती गुप्ता, पल्लवी पवार ,वीणा कोसरे, बी डी देशलहरा, हेमराय पटेल, बलदाऊ पटेल, सिमरन कौर, आयुषी गुप्ता रागनी मेश्राम, आर रोशनी, हिमांशु स्वर्णकार ,भावेश बंजारे, तथा विद्यालय के अन्य स्टाफ खिलेश्वर चंदेल, महेश बंजारे, हेमंत वर्मा, तुलसी देशमुख के विशेष सहयोग से बोर्ड परीक्षा का संचालन किया जा रहा है
जिससे विद्यालय के विद्यार्थियों में भी खुशी का माहौल व प्रसन्नता व्याप्त है जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें हायर सेकेंडरी के 264 वह हाई स्कूल के 191 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है।।