समाज द्वारा अभियंताओं एवं सेवा कार्यों हेतु सेवा सम्मान

Gunanidhi Mishra

समाज द्वारा अभियंताओं एवं सेवा कार्यों हेतु सेवा सम्मान

रायपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा डॉ. विश्वेश्वरैया जी को सादर स्मरण एवं नमण करते हुए उनकी जयंती (अभियंता दिवस)  के अवसर पर आशीर्वाद भवन रायपुर में समाज के 24 अभियंताओं का सम्मान किया गया एवं माता-पिता, सास-ससुर आदि की सेवा करने वाले उत्कृष्ट परिवारजनों के सदस्यों को भी सेवा सम्मान  प्रदान कर उनका मान सम्मान किया गया, इन कार्यक्रमों में  मुख्य अतिथि के रूप में पं. ए.के.बाजपेयी, सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  छ.ग. शासन एवं विशेष अतिथि डॉ. दिनेश मिश्रा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहे।  इस अवसर पर अध्यक्ष अरूण शुक्ल ने बताया कि समाज वर्ष भर लगातार सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है आज उसी कड़ी में समाज के अभियंताओं को सम्मानित किया गया एवं एक नया सम्मान का कार्यक्रम जो कि सेवा भावना के प्रति श्रवण कुमार से प्रेरित होकर समाज के उन सभी सदस्यों का सम्मान किया जिन्होने अपने परिवारजनों की सेवा निःस्वार्थ सेवा भावना से की एवं समाज के लिए एक प्रेरणा बने। सचिव सुरेश मिश्र ने कहा कि आज मंच पर इंजीनियर और डॉक्टर के रूप में हमारे अतिथि आयें है ये हमोर लिये सौभाग्य की बात है, सम्मान देने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है एवं एक प्रेरणा के रूप में लिया जाता है, सभी प्रतिभागियों की गरिमामयी उपस्थिति हमारा उत्साहवर्धन करती है एवं समाज को गौरवान्वित करती है। उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम के विषय में उपस्थित मुख्य अतिथियों की सराहना की एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की। अतिथि इंजीनियर बाजपेयी जी ने अपने जीवन के अमूल समय का ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं समाज को अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। अतिथि डॉ. दिनेश मिश्र जो की स्वयं भी सेवा भावना के साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सामाजिक मार्गदर्शक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है और समाज के वरिष्ठ सदस्य है एवं पूर्व में पदाधिकारी भी रहे है ने इस प्रकार के आयोजनों को मील का पत्थर बताया एवं अपने पूर्व अनुभव साझा किये एवं गरिमामय उपस्थिति के लिए सभी का आभार प्रकट किया। संयोजक प्रसून दीक्षित ने अभियंताओं की वास्तविक मेहनत प्रयास एवं लगन की जानकारी प्रदान की। उपाध्यक्ष एवं संयोजिका निशा अवस्थी ने बताया कि समाज के चुने हुए लोगों को इनकी त्याग तपस्या एवं सेवा भावना को सम्मानित करके हम गर्व महसूस कर रहे है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभात पाण्डेय, अभिनीत शुक्ल, निशा पाण्डेय, सुनयना शुक्ला ने किया एवं आभार प्रदर्शन सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री ने किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अरूण शुक्ल, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र, सचिव सुरेश मिश्र, श्रीमती निशा अवस्थी उपाध्यक्ष, सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री, सहसचिव गौरव शुक्ल, संयोजक प्रसून दीक्षित, स्कूल प्रभारी अतुल पाण्डेय एवं श्रीमती नीता अवस्थी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अभियंताओं के नाम इस प्रकार है - अक्षत दीक्षित, राजीव लोचन अवस्थी, संजीव अवस्थी, कृष्ण कुमार शुक्ला, वरूण अवस्थी, सुयश तिवारी, ऋषभ तिवारी, रितेश अवस्थी, आशीष अग्निहोत्री, प्रेरित मिश्रा, श्रीमती आद्या पाण्डेय, सुश्री श्रेया पाठक, आशीष शुक्ल, राहुल तिवारी, विशाल बाजपेयी, हेमंत मिश्रा, गौरव तिवारी, सुश्री अर्पिता पाठक, शिवांश त्रिवेदी, आदित्य शुक्ला, सुश्री दीक्षा मिश्रा, बिश्वाकांन्त तिवारी, सुश्री सौम्या चौबे, सुश्री मौर्या चौबे। इस अवसर पर सेवा सम्मान से सम्मानित होने वालों का नाम इस प्रकार है - किशोर त्रिवेदी-श्रीमती उमा त्रिवेदी,योगेश त्रिवेदी-श्रीमती वर्षा त्रिवेदी,  परेश त्रिवेदी-श्रीमती अलका त्रिवेदी, शैलेश त्रिवेदी-श्रीमती आरती त्रिवेदी, श्रीकांत मिश्रा-श्रीमती गीता मिश्रा, हेमंत तिवारी-श्रीमती अभिलाषा, मनीष शुक्ला-श्रीमती वीणा शुक्ला, चतुर्भज त्रिवेदी -श्रीमती मंजू त्रिवेदी, हितेश कुमार तिवारी, अंकित बाजपेयी-श्रीमती श्वेता बाजपेयी, प्रतीक बाजपेयी-श्रीमती मुक्ता बाजपेयी, विजय शुक्ला-श्रीमती सरिता शुक्ला, अंशुमान बाजपेयी-श्रीमती अंजली बाजपेयी, अशोक कुमार मिश्रा -श्रीमती अर्चना मिश्रा, समीर मिश्रा-श्रीमती सरिता मिश्रा, सुश्री शेफाली अवस्थी, हरिवंश बाजपेयी-श्रीमती आभा बाजपेयी, डॉ. रवि तिवारी- श्रीमती आभा तिवारी, रूचिर मिश्रा-श्रीमती श्वेता मिश्रा, आकाश दीक्षित-श्रीमती शोभना दीक्षित, विनिल दीक्षित-श्रीमती काजल दीक्षित, हरनारायण त्रिवेदी-श्रीमती अनुभा त्रिवेदी, विद्याभूषण शुक्ला-श्रीमती नम्रता (मोना) शुक्ला, विकास बाजपेयी, विवेक बाजपेयी, शशांक त्रिवेदी, जयदत्त बाजपेयी-श्रीमती वंदना बाजपेयी, राकेश दीक्षित -श्रीमती निवेदिता दीक्षित का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरूण शुक्ल, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र, सचिव सुरेश मिश्र, श्रीमती निशा अवस्थी उपाध्यक्ष, सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री, सहसचिव गौरव शुक्ल, संयोजक प्रसून दीक्षित, स्कूल प्रभारी अतुल पाण्डेय एवं महिला मंडल प्रभारी श्रीमती नीता अवस्थी एवं कार्यकारिणी के सदस्यगण श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती राधा तिवारी, साजेन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र पाठक, हेमन्त तिवारी, प्रशांत तिवारी, इन्द्र कुमार तिवारी, राजेश त्रिवेदी, अभिषेक मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, प्रकाश अवस्थी, विजय शुक्ला, श्रीमती रीता पाण्डेय, सुशील तिवारी, चन्द्रिका शंकर बाजपेयी, गिरजाशंकर दीक्षित, श्रीमती सीमा शुक्ला, श्रीमती नीलिमा शुक्ला, अनिल शुक्ला, अनुराग शुक्ला, सुधा शुक्ला, सुश्री जिज्ञासा त्रिवेदी, दीपक तिवारी, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती ममता मिश्रा, राहुल शुक्ला मोंटी, जयंत मिश्रा, प्रभात मिश्रा बिलासपुर, ज्ञान अवस्थी, अनिरूद्ध पाण्डेय, प्रमोद दीक्षित, रविन्द्र शुक्ल, श्रीमती गीतांजली अवस्थी, श्रीकांत अवस्थी, शिरीष त्रिवेदी, श्रीमती सरिता दीक्षित, श्रीमती प्रेमलता त्रिवेदी, श्रीमती अभिलाषा तिवारी, अजय त्रिवेदी, विजय त्रिवेदी, एन. एल. शुक्ला, मोहन दुबे सहित समाज के महिला और पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।