फार्मा कंपनी में ड्रग विभाग की दबिश, मिले भारत में प्रतिबंधित इंजेक्शन

प्रेम झा के खिलाफ रायपुर के 3 थानों में Ndps एक्ट के तहत अपराध दर्ज है

फार्मा कंपनी में ड्रग विभाग की दबिश, मिले भारत में प्रतिबंधित इंजेक्शन

रायपुर। राजधानी के महावीर नगर इलाके में भारत में प्रतिबंधित दवा के वायल का धड़ल्ले से व्यापार चल रहा था जिसे आज ड्रग विभाग द्वारा पकड़ा गया है। औषधि विभाग के छापे के बाद मामलें में बड़ा खुलासा हुआ है। मामलें में विभाग के अधिकारियों ने ब्वतया कि महावीर नगर में सन राइस फार्मा के ठिकाने पर ड्रग्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी जिसमें उन्होंने पाया कि सन राइस फार्मा में डाइक्लोफैनिक सोडियम के 11 हजार इंजेक्शन वायल रखे हुए है। जांच टेस्ट में दवा में मिला डाइक्लोफैनिक सोडियम जिसका विरोध साल 2015 में होने की वजह से ये डाइक्लोफैनिक सोडियम भारत में प्रतिबंधित है। 2015 में भारत सरकार ने किया था इस वायल को प्रतिबंधित किया था। लेकिन इस फार्मा में इसका वितरण किया जा रहा है। फार्मा के संचालक प्रेम झा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत इंजेक्शन की खेप तस्करी करने का मामला भी दर्ज किया गया है। प्रेम झा के खिलाफ रायपुर के 3 थानों में Ndps एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। शातिर ने अपनी बेटी मानसी झा के नाम पर लाइसेंस शातिर ने अपनी बेटी मानसी झा के नाम पर लाइसेंस बना रखा है।