भाजपा सरकार बनते ही आवास मित्रो की जगी आस बहाली हेतु कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को सौंपे ज्ञापन।।

भाजपा सरकार बनते ही आवास मित्रो की जगी आस बहाली हेतु कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को सौंपे ज्ञापन।।

आज जिला बलौदाबाजार के आवास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष योगेश योगी वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2016-17 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास मित्रो का चयन किया गया था, जो कि निरंतर लगभग 3 वर्ष अपने जिम्मेदारी, ईमानदारी एवं मेहनत कर गरीबो का आवास बनाने में सहयोग किये और लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवास निर्माण में छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश भर में प्रथम स्थान पर रहा परंतु 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी और सभी आवास मित्रो को 30/08/2019 को सेवा से स्थगित कर दिया। विगत 5 वर्षों से आवास मित्र अपने बहाली के लिए कलेक्टर, जिला सीईओ, मंत्रालय एवं मंत्री के चक्कर लगाते रहे लेकिन कांग्रेस शासन काल मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को ही बंद कर दिया और आवास मित्रो की आस टूट गई। अब पुनः भाजपा सरकार बनने पर बेरोजगार हुए आवास मित्रो की आस जाग गई है ओर अपने बहाली हेतु निरंतर भाजपा विधायकों एवं कलेक्टर, जिला सीईओ को ज्ञापन सौंप रहे है।