मतदाता जागरूकता का नवाचारी अभिनव कार्यक्रम । *डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने 22000 हल्दी पीला चावल युक्त मतदान नेवता पत्र छपाकर बांटे।
*प्रथम नेवता पत्र कलेक्टर महासमुंद प्रभात मलिक से शुरू कर ,राजभवन ,मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले , दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सहित 12 प्रदेशों को भेजा । *16 भाषाओं में मतदान जरूर करें के पोस्टर तैयार कर कार्यक्रम किए । * स्वीप स्लोगन से सुसज्जित एक्टिवा तथा वेश भूषा पहनकर महासमुंद जिला ,रायपुर ,दुर्ग जिले में किया रोड शो । * 13 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान एवम ओडिशा के प्रथम चरण के मतदान पश्चात खरियाररोड में "रेडियो कोशली एफ एम 89.6 स्टेशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया ।
 
                                बागबाहरा - लोकसभा चुनाव के  आगाज होने के साथ ही  शत प्रतिशत मतदान के लक्ष को लेकर मैदानी स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जुटकर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही 73 की उम्र 43 डिग्री तापमान की परवाह न करते हुए   एक योद्धा की तरह चतुर्थ चरण तक विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए डटे रहे । 13 मई को ओडिशा खरियाररोड पहुंचकर कुछ स्थानों में  जागरूकता के पश्चात कोशली रेडियो एफ एम 89.6 स्टेशन पहुंचकर स्टेशन डायरेक्टर विजय राज के साथ साख्यातकार पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान को विराम दिया । 
गौरतलब है कि डॉ विश्वनाथ  पाणिग्राही को मतदाता जागरूकता में समर्पित कार्य हेतु महासमुंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक ने महासमुंद जिले का स्वीप आइकॉन मनोनित किया। डॉ पाणिग्राही महासमुंद जिले के साथ साथ स्व प्रेरित होकर रायपुर ,दुर्ग जिले में भी व्यापक जागरूकता कार्य में जुटे रहे ।   मतदाता जागरूकता अभियान से लोगों को दिल से जुड़ने के लिए मतदान जरूर करें "हल्दी पीला चावल युक्त नेवता" निमंत्रण पत्र छपवाकर  प्रथम नेवता महासमुंद जिला कलेक्टर प्रभात मालिक को दिया उसके पश्चात राजभवन , मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले , दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी , दुर्ग संभगायुक्त एस एन राठौड़ , आई जी रामगोपाल गर्ग को दिया ।  हल्दी ,पीला चावल युक्त नेवता ,निमंत्रण अभियान चल पड़ा  एवम इस कड़ी मे    22000 निमंत्रण पत्र छपवाकर छत्तीसगढ़ ही नहीं 12 प्रदेश के मतदाताओं को भेजा।भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ द्वारा आयोजित विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान एवम मतदाता जागरूकता   कार्यक्रम में 16 भाषाओं में मतदाता जागरूकता के पोस्टर तैयार कर विमोचन एवम प्रस्तुतिकरण दिया। भोपाल में इस कार्यक्रम में  मतदाता जागरूकता व्याख्यान दिया तथा कार्यक्रम में शामिल
200 विद्वानों एवम 55 शोधार्थियो को मतदाता शपथ दिलाया। 
एक्टिवा वाहन को स्वीप स्लोगन से सुसज्जित कर उसी अनुरूप वेशभूषा  पहनकर महासमुंद जिला ,रायपुर जिला ,दुर्ग जिला में मतदाता जागरूकता रोड शो किया। शत प्रतिशत मतदान के लिए  " पहले मतदान ,फिर बारात प्रस्थान " तथा "पहले मतदान फिर कन्यादान " अभियान चलाकर वर वधु एवम उनके परिवार जनों को पहले मतदान करने प्रेरित किया। युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने 4  महाविद्यालयों में "मतदाता जागरूकता ब्याख्यान" कार्यक्रम आयोजित किया । यूवोदय दुर्ग के दूत संगठन से जुड़कर महिला समूहों ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल हुए। दिव्यांग ,थर्ड जेंडर के साथ मतदाता जागरूकता किए । झोपड़ पट्टी एवम कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर हल्दी पीला चावल युक्त नेवता पत्र बांटे। मतदाता जागरूकता को विराम देते हुए डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा मतदान इतना अधिक हो कि हमारा लोकतंत्र हमें   मुस्कुराता हुआ  दिखाई दे।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            