"लाल चक्रधर शाह शासकीय महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन"
आज दिनांक 27/09/2022 को शा.लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा दो दिवसीय पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमे भाषण प्रतियोगिता का विषय "अंग्रेजी भाषा का महत्व " व पोस्टर प्रतियोगिता का विषय " अंग्रेजी ग्रामर" था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एन. के. लहरे, डॉ जे. आर परतेती, आर. के कंवर , नीरेश कुर्रे ( विभागाध्यक्ष) एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. जे. पी सूर्यवंशी, धनेश कुमार बंजारे, मेमन साहू थे। कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना व अंजली कुंजाम (सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी) द्वारा सभी अतिथियों के शुभ स्वागत से किया गया। कु. पूनम बोरकर ( जनभागीदारी सहा.प्राध्य.अंग्रजी ) द्वारा मंच का संचालन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री नीरेश कुर्रे ( विभागाध्यक्ष) ने कहा की हम सभी की पसंद अंग्रेजी भाषा होती तो है मगर हमारे पास अंग्रेजी का माहौल न हो पाने के कारण हम अंग्रेजी बोलने मे असमर्थ हो जाते है। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा उत्साह पूर्वक अपना अपना भाषण प्रस्तुत किया गया।
डॉ.एन. के लहरे ने बताया कि अंग्रेजी की उत्पत्ति कहां से हुई और कैसे उसको वैश्विक भाषा के रूप में अपनाया गया और साथ ही साथ वर्तमान समय में अंग्रेजी के महत्व को भी सार संक्षेप में बताया गया।
डॉ. जे. पी सूर्यवंशी( सहायक प्राध्यापक वनस्पत्ति विज्ञान) ने बतलाया की अंग्रेजी भाषा एक वैश्विक भाषा है जिसका प्रयोग हम सभी अपने रोज मर्रा के जीवन में करते रहते है और उच्च शिक्षा हेतु इस भाषा का ज्ञान बहुत ही जरूरी है।
श्रीमती अंजली कुंजाम (सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी) ने कहा की हम सभी की मातृभाषा हिंदी है मगर आज के इस बदलते जमाने के साथ हम सभी को बदलना ही पड़ेगा चूंकि अंग्रेजी भाषा आज एक आवश्यक भाषा बन गई है जो हर क्षेत्र में बोली,लिखी, पढ़ी व समझी जाती है अतः हमें भी इस भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
पोस्टर प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया था। जिसमे प्रथम स्थान पर सिमरन यादव (बी. एस सी अंतिम वर्ष), द्वितीय स्थान पर तुषार मेश्राम (बी. ए द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान तुषार देवांगन (बी. एस सी अंतिम वर्ष), ने प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर देवेश रामटेके (बी. एस सी तृतीय वर्ष) , द्वितीय स्थान पर मेघा रानी (बी. एस सी तृतीय वर्ष) व तृतीय स्थान पर क्षमता रामटेके (बी. एस सी तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया।