अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान खान ले रहे हैं लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी शिद्दत से तैयारियों में जुट गए हैं। यह फिल्म 2020 में चीन के खिलाफ गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल बिकुमल्ला संतोश बाबू की कहानी पर आधारित एक वॉर ड्रामा होगी। दिलचस्प बात ये है कि सलमान इस रोल के लिए कम ऑक्सीजन वाली परिस्थिति यानी लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग ले रहे हैं ताकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शूटिंग के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर सकें।
असली हीरो की कहानी, असली मेहनत
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग लेह और लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में की जाएगी, जहां ऑक्सीजन की कमी होती है। वहां पर लंबे समय तक शूटिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं। ऐसे में सलमान खान ने फिजिकल और मेंटल कंडीशनिंग शुरू कर दी है, जिसमें वह खास तौर पर कम ऑक्सीजन में शरीर की प्रतिक्रिया को समझ और सहन करने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
"ये सिर्फ एक्टिंग नहीं, जिम्मेदारी है" – इंडस्ट्री सोर्स
एक इंडस्ट्री इनसाइडर के अनुसार, “सलमान खान इस प्रोजेक्ट को अपने करियर की सबसे संवेदनशील भूमिकाओं में मान रहे हैं। वो जानते हैं कि ये सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक शहीद हीरो की विरासत है, जिसे सम्मान के साथ पेश करना है। फिल्म में सलमान सिर्फ एक AK-47 के साथ फाइटिंग नहीं करेंगे, बल्कि वो देश के लिए बलिदान देने वाले हर सैनिक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।”
देशभक्ति से भरपूर होगी कहानी
फिल्म न केवल देशभक्ति से ओतप्रोत होगी, बल्कि इसमें भावनात्मक गहराई और रियल आर्मी मिशन्स की झलक भी देखने को मिलेगी। सलमान इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद गंभीर हैं और उन्होंने अपने फिटनेस रूटीन से लेकर शूटिंग शेड्यूल तक हर चीज़ को आर्मी स्टाइल में ढाल लिया है।
स्टारडम से आगे, एक सच्ची श्रद्धांजलि
सलमान खान का यह कदम यह भी दर्शाता है कि वह अपने स्टारडम का इस्तेमाल सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि सच्ची कहानियों और असली हीरोज़ को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म देश के उन गुमनाम नायकों को एक नया मंच देने वाली है जिनकी वीरता को अक्सर हम सिर्फ खबरों तक ही सीमित रखते हैं।
फिल्म की रिलीज़ डेट और टीम जल्द होगी घोषित
फिल्म के टाइटल और बाकी डिटेल्स अभी तक मेकर्स ने गुप्त रखी हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न सिर्फ एक मेजर ब्लॉकबस्टर होगी, बल्कि देशवासियों के दिल को भी छूने में सफल रहेगी।